Teenbaat 1. Go from zero to one जब लोग एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिये घोड़े का इस्तेमाल करते थे तब अगर आप लोगो को तेज घोड़े या घोड़ागाड़ी लाकर देते ऐसे business को कहते है zero to N जाना। लेकिन अगर आप उन्हे एक नया तरीका देते travelling का कार बना कर तो उसे कहते है zero to one जाना। अगर आपको successful बनना है तो zero to one जाओ न की zero to N। अगर आप वही काम करेंगे जो किसी ने पहले से ही किया है तो उस काम मे आपको सफलता के कम chance है लेकिन यदि आप वो काम करते हो जो आजतक किसी ने नही किया लोगो को एक अलग रास्ता दिखाते हो तो आप बहोत successful हो सकते हो। जितना आप सोच भी नही सकते। दुनिया का अगला bill gates oprating system नही बनायेगा। और अगला mark juckerberg social network नही बनायेगा। और अगला larry page search engine नही बनायेगा। अगर आप इनके काम को copy करोगे तो आपको सफलता बहोत कम न के बराबर मिलेगी। क्योंकि आप इनके काम को copy करके zero to N जाओगे। ये लोग zero to one गये थे इसलिये ये सफल हो पाये। 2. Become a monopoly avoid competition हमारा education सिस्टम शुरू से ही ...
Motivational stories inspirational stories Success stories life changing posts in hindi