Skip to main content

21वीं सदी सफलता की सदी। अब हर कोई सफल होगा एक नियम से।

teenbaat

अक्सर लोग ये सोचते है कि सफलता के लिये बहोत मेहनत करनी पड़ती है जबकि ऐसा नही है। जिस सदी मे हम जी रहे है वो मेरे हिसाब से अब तक का सबसे अच्छा समय है इस सदी मे हजारो लोग ज़ीरो से हीरो बने है। जैसे कि उदाहरण के तौर पर mark zuckerberg, dheeru bhai ambani, warren buffet, binny bansal,sandeep maheswari, steve jobs

ऐसे बहोत से है जो इस सदी मे पहले बहोत कम पैसे कमाते थे मगर अब अरबपति बन चुके है। जिन लोगो के पास कुछ नही था आज वो अरबपति है। ऐसे एक दो नही है हजारो की संख्या मे है इससे पहले ऐसा कभी नही हुआ है कि इतने करोड़पति एक सदी मे रहे हो। इस सदी मे सफल होने वालो कि संख्या अनगिनत है। हमारे पास भी ऐसे बहोत से मौके है। इसलिये मैं ये कह रहा हूँ कि ऐसा मत सोचो कि हम नही कर सकते हम पैसे नही कमा सकते। ये सोचो कि ये अमूल्य समय केवल हमारे लिये है। किसी को दोष मत दो शायद भगवान ने हमे सबसे अच्छा अवसर दिया है। भगवान का शुक्रिया करो।

कुछ भी करो लगन से करो सफलता ज़रूर मिलेगी।ऐसे तमाम उदाहरण है।

एक लड़के ने जूते पोलिश का business करके 2 करोड़ की कंपनी बना दी। जब मुझे कोई काम करने का मन नही करता। तो मै ये सोचता हूँ कि एक दिन मुझे भी यहाँ से जाना है और मै ऐसे ही अपना जीवन बर्बाद नही कर सकता। ये सोचने के बाद मेरे अंदर जैसे कोई super power आ जाती है। आखिर हम भी तो इसी दुनिया के एक भाग है। तो कुछ लोग इतने अमीर तो कुछ गरीब क्यों?

प्रकृति सबके लिये समान है तो क्यों कुछ लोग सफल हो जाते है। think and grow rich बुक मे सभी सफल और करोड़पति लोगो ने अपने विचार बताये है। उनका कहना है कि जिन लोगो के पास burning desire होती है यानी अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते है। अपने सपने को पूरा करने के लिये कुछ भी कर सकते है। ऐसे लोगो को कोई नही रोक सकता वो अपने लक्ष्य को ज़रूर पा लेते है। ऐसे ही अगर हम मे भी जज्बा हो तो हम भी सफल हो सकते है ये कहना है 200 से ज्यादा सफल हो चुके व्यक्तियों का। मेरे हिसाब से तो जो एक बार ठान ले उसे ज़रूर पूरा करे। जैसे मैने अब ब्लॉग लिखने का ठान लिया है।

मै बहोत दिन से ब्लॉग लिखने के बारे मे सोच रहा था। एक दो पोस्ट लिख के गायब हो जाता था लेकिन अब daily एक पोस्ट लिखता हूँ। मुझे आपके support की ज़रूरत है। आप जिस भी विषय पर पोस्ट चाहते हो comment मे बताये मै उसे ज़रूर पोस्ट करूँगा। share करे पोस्ट यदि आपकी थोड़ी भी मदद की हो।

Comments

Popular

Rich dad poor dad summary in hindi अमीर कैसे बने? हिन्दी मे free download book

Teenbaat रॉबर्ट टी कियोसाकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बुक rich dad poor dad इस बुक को सबको पढ़ना चहिये। ये एक ऐसी बुक है जिसमे आपको अमीर बनने का बेहतरीन फॉर्मूला मिलेगा इस बुक को पढ़ने के बाद आप पैसों को समझदार हो जाओगे।इस बुक मे हर उस विषय पर बात की गयी है जो हमारे जीवन मे बहोत ज़रूरी है पर हमे स्कूल मे इसे नही पढाया जाता। इस बुक को आपको ज़रूर पढ़ना चहिये robert T. Kiyosaki एक motivator है जो सेमिनार करते है उनके सेमिनार मे जाने के लिये लोगो को लाखो रुपए देने पड़ते है। रॉबर्ट कियोसाकी कहते है कि उनके दो पिता थे एक उनके और एक उनके friend के। robert के असली पिता ने p.hd की थी और एक सरकारी नौकरी करते थे जो हमेशा पैसों को लेकर तनाव मे रहते थे उनका कहना था कि हम बहोत महँगी चीजे नही खरीद सकते और जो तुम नही खरीद सकते तुम उसके बारे मे मत सोचो। उनके पास ज्ञान की कमी नही थी।और एक तरफ़ उनके दूसरे पिता जो 8वीं भी पास नही थे hawai के सबसे अमीर आदमी थे। वो कहते थे तुम ये सोचो कि किस तरह से हम इसे खरीद सकते है?पहले पिता हमेशा robert से कहते थे की अच्छे से पढाई करो ताकि कोई अच्छी सी जॉब मिले।...

Illuminati in [hindi] what is illuminati in hindi

illuminati एक सीक्रेट society है जो 1776 से शुरू की गयी है इनका मकसद है की पूरी दुनिया इनकी गुलाम हो और   पूरी दुनिया मे शैतान का  राज हो। शायद आपको पता न हो पर आज के समय मे हम इनके गुलाम बनते जा रहे है । माना जाता है की जो illuminati join करता है उसे पैसों की कोई कमी नही होती और उसे famous होने से कोई नही रोक सकता लोग famous होने और पैसों के लिये अपने आपको शैतान को बेच देते है । india मे भी illuminati सक्रिय हो चुका है माना जाता है कि जो बड़े बड़े stars है वो illuminati को join कर चुके है । सिर्फ पैसों के लिये ऐसा हो रहा है। मैं आपको उनके photos भी दिखाऊंगा। आप ये समझ लीजिये कि illuminati हमारे और आने वाले भविष्य मे बहोत ही खतरनाक होगा। अगर इनका मकसद पूरा हुआ तो हम इनके गुलाम होंगे। आपको शायद पता न हो कि ये बच्चो के दिमाग को control करने की तैयारी मे है। cartoon network पे ऐसे ऐसे cartoon दिखाये जाते है जो शैतान को सही बताते है और बच्चो के अवचेतन मन को ये मेसेज भेजते है कि शैतान सही होता है और भगवान बुरा होता है। जो हम काम ध्यान से करत...

Business vs job क्यों करे क्यों न करे जाने विस्तार से हिन्दी मे।

Business करे या job करे। आज यही हम इस post मे जानेंगे। पैसा कमाने के लिये तो business best है। Business मे risk है job मे नही। हमारे देश मे ज्यादातर लोग job पर focus करते है क्योंकि हमारे parents हमसे job करवाना चाहते है। उनकी ये सोच रहती है कि job safe है यहाँ पर आपका नुकसान नही होगा आपकी salary time पर आती रहेगी। और business मे कभी नुकसान तो कभी फायदा होता रहता है। Parents कभी ये नही चाहते कि हमारे बच्चो को कोई दिक्कत हो इसी लिये वो job करने को कहते है। जितनी बड़ी company उतना ज्यादा salary. इसी लिये वो हमे बचपन से ही कहते रहते है अच्छे से पढो और बढिया कंपनी join करो या ias बनो डॉक्टर बनो etc. बचपन मे हमारे सपने बड़े होते है फिर धीरे धीरे छोटे हो जाते है। कुछ लोगो को job मिल जाती है जिनको नही मिलती वो कम salary वाली job कर लेते है। फिर उनके सपने भी पूरे नही होते उनके मन मे ये चलता रहता है कि सब कुछ खत्म हो गया। यदि आप business करना चाहे तो आपको काम तो बहोत करना होगा लेकिन इसमे आपको lifetime काम नही करना ये अपना काम होगा तो आपको करने मे उतना बुरा भी नही लगेगा और कुछ ही दिनो म...