सम्पत्ति: 62 अरब US डॉलर 2008
दान : 85%
21 सदी के सबसे बड़े दानी और सबसे अमीर लोगो मे शुमार वॉरेन बफेट को कौन नही जानता। वॉरेन को पैसे कमाने की इतनी ललक थी कि ये जब 15 वर्ष के थे तब newspaper बेचकर महीने के 175 डॉलर (लगभग 11हजार रुपये ) कमा लेते थे। एक बार वॉरेन ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिनबाल मशीन खरीदी और एक नाई के दुकान पर लगा कर पैसे कमायें।
वॉरेन जब पढ़ने के लिये हार्वर्ड बिजनेस स्कूल गये तो उन्हे वहाँ admission ही नही दिया गया।तब वॉरेन ने कोलंबिया बिजनेस स्कूल मे admission लिया।वही पर बेंजामिन ग्राहम भी पढ़ते थे। जिसे warren अपना गुरु मानते थे।
Warren के पिता एक निवेशक थे तो निवेश करना उनके खून मे था। warren ने सबसे पहले 11वर्ष की आयु मे निवेश किया था। फिर भी वो कहते है कि मुझे औेर पहले निवेश करना चाहिये था।
Warren ने कॉलेज ख़त्म करने से पहले ही 90,000 डॉलर यानी 58लाख रुपये कमा लिये थे। ये धन उन्होने निवेश से कमायें थे। इसी वक्त उन्होने थोड़ा ज़मीन भी खरीद लिया। निवेश के मामले मे इनसे बेहतर कोई नही।
Warren ने अपनी शादी के समय एक घर खरीदा था जिसमे आज भी वो रहते है। अपनी कार खुद चलाते है। आज भी वो फालतू के पैसे बर्बाद नही करते।
Warren ज्यादातर अपना समय किताब पढ़ने मे बिताते है।
उनकी पसंदीदा किताब ग्राहम बेंजामिन की
एक बार बिल गेट्स warren से मिलने गये उन्होने मिलने का समय बहोत कम रखा लेकिन जब उन्होने थोड़ी देर बात की तो वो warren buffet से इतना प्रभावित हुए कि उन्होने ये समय कई घंटों का कर दिया।
Warren द्वारा दिये गये कुछ ऐसे रूल जो हमारे जीवन को बदल सकते है।
- Warren का मानना है कि एक आय पर कभी भी निर्भर न रहे।
- अगर आपको जिस चीज़ की ज़रूरत नही है वो खरीदते है तो आपको वो चीज़ गंवाना पड़ेगा जिसकी आपको ज़रूरत है। इसलिये फालतू के चीजो मे पैसे न बर्बाद करे।
- कभी भी एक सेक्टर मे निवेश न करे। खर्च करने के बाद जो बचे उसे कभी सेव न करे। सेव करने के बाद जो बचे उसे खर्च करे।
- कम पैसे लगा कर अधिक पैसे कमाया जा सकता है।
- कर्ज और क्रेडिट कार्ड के सहारे आप कभी अमीर नही बन सकते।
- बड़े खर्चों के साथ ही छोटे खर्चों पर अंकुश लगाये।
Comments