Skip to main content

Warren buffet biography in hindi| warren buffet ki jivni

teenbaat

सम्पत्ति: 62 अरब US डॉलर 2008

दान : 85%

21 सदी के सबसे बड़े दानी और सबसे अमीर लोगो मे शुमार वॉरेन बफेट को कौन नही जानता। वॉरेन को पैसे कमाने की इतनी ललक थी कि ये जब 15 वर्ष के थे तब newspaper बेचकर महीने के 175 डॉलर (लगभग 11हजार रुपये ) कमा लेते थे। एक बार वॉरेन ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिनबाल मशीन खरीदी और एक नाई के दुकान पर लगा कर पैसे कमायें।

वॉरेन जब पढ़ने के लिये हार्वर्ड बिजनेस स्कूल गये तो उन्हे वहाँ admission ही नही दिया गया।तब वॉरेन ने कोलंबिया बिजनेस स्कूल मे admission लिया।वही पर बेंजामिन ग्राहम भी पढ़ते थे। जिसे warren अपना गुरु मानते थे।

Warren के पिता एक निवेशक थे तो निवेश करना उनके खून मे था। warren ने सबसे पहले 11वर्ष की आयु मे निवेश किया था। फिर भी वो कहते है कि मुझे औेर पहले निवेश करना चाहिये था।

Warren ने कॉलेज ख़त्म करने से पहले ही 90,000 डॉलर यानी 58लाख रुपये कमा लिये थे। ये धन उन्होने निवेश से कमायें थे। इसी वक्त उन्होने थोड़ा ज़मीन भी खरीद लिया। निवेश के मामले मे इनसे बेहतर कोई नही।

Warren ने अपनी शादी के समय एक घर खरीदा था जिसमे आज भी वो रहते है। अपनी कार खुद चलाते है। आज भी वो फालतू के पैसे बर्बाद नही करते।

Warren ज्यादातर अपना समय किताब पढ़ने मे बिताते है। उनकी पसंदीदा किताब ग्राहम बेंजामिन की the intelligent investor

एक बार बिल गेट्स warren से मिलने गये उन्होने मिलने का समय बहोत कम रखा लेकिन जब उन्होने थोड़ी देर बात की तो वो warren buffet से इतना प्रभावित हुए कि उन्होने ये समय कई घंटों का कर दिया।

Warren द्वारा दिये गये कुछ ऐसे रूल जो हमारे जीवन को बदल सकते है।

  1. Warren का मानना है कि एक आय पर कभी भी निर्भर न रहे।
  2. अगर आपको जिस चीज़ की ज़रूरत नही है वो खरीदते है तो आपको वो चीज़ गंवाना पड़ेगा जिसकी आपको ज़रूरत है। इसलिये फालतू के चीजो मे पैसे न बर्बाद करे।
  3. कभी भी एक सेक्टर मे निवेश न करे। खर्च करने के बाद जो बचे उसे कभी सेव न करे। सेव करने के बाद जो बचे उसे खर्च करे।
  4. कम पैसे लगा कर अधिक पैसे कमाया जा सकता है।
  5. कर्ज और क्रेडिट कार्ड के सहारे आप कभी अमीर नही बन सकते।
  6. बड़े खर्चों के साथ ही छोटे खर्चों पर अंकुश लगाये।

यदि आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो share ज़रूर करे। Comment मे बताये कि पोस्ट कैसी लगी। और ऐसी ही पोस्ट के लिये हमारे ब्लॉग को daily visit करे।

padhe warren buffet ke quotes jo aapko share market me laabh pahuchayenge

Comments

Popular

Rich dad poor dad summary in hindi अमीर कैसे बने? हिन्दी मे free download book

Teenbaat रॉबर्ट टी कियोसाकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बुक rich dad poor dad इस बुक को सबको पढ़ना चहिये। ये एक ऐसी बुक है जिसमे आपको अमीर बनने का बेहतरीन फॉर्मूला मिलेगा इस बुक को पढ़ने के बाद आप पैसों को समझदार हो जाओगे।इस बुक मे हर उस विषय पर बात की गयी है जो हमारे जीवन मे बहोत ज़रूरी है पर हमे स्कूल मे इसे नही पढाया जाता। इस बुक को आपको ज़रूर पढ़ना चहिये robert T. Kiyosaki एक motivator है जो सेमिनार करते है उनके सेमिनार मे जाने के लिये लोगो को लाखो रुपए देने पड़ते है। रॉबर्ट कियोसाकी कहते है कि उनके दो पिता थे एक उनके और एक उनके friend के। robert के असली पिता ने p.hd की थी और एक सरकारी नौकरी करते थे जो हमेशा पैसों को लेकर तनाव मे रहते थे उनका कहना था कि हम बहोत महँगी चीजे नही खरीद सकते और जो तुम नही खरीद सकते तुम उसके बारे मे मत सोचो। उनके पास ज्ञान की कमी नही थी।और एक तरफ़ उनके दूसरे पिता जो 8वीं भी पास नही थे hawai के सबसे अमीर आदमी थे। वो कहते थे तुम ये सोचो कि किस तरह से हम इसे खरीद सकते है?पहले पिता हमेशा robert से कहते थे की अच्छे से पढाई करो ताकि कोई अच्छी सी जॉब मिले।

Illuminati in [hindi] what is illuminati in hindi

illuminati एक सीक्रेट society है जो 1776 से शुरू की गयी है इनका मकसद है की पूरी दुनिया इनकी गुलाम हो और   पूरी दुनिया मे शैतान का  राज हो। शायद आपको पता न हो पर आज के समय मे हम इनके गुलाम बनते जा रहे है । माना जाता है की जो illuminati join करता है उसे पैसों की कोई कमी नही होती और उसे famous होने से कोई नही रोक सकता लोग famous होने और पैसों के लिये अपने आपको शैतान को बेच देते है । india मे भी illuminati सक्रिय हो चुका है माना जाता है कि जो बड़े बड़े stars है वो illuminati को join कर चुके है । सिर्फ पैसों के लिये ऐसा हो रहा है। मैं आपको उनके photos भी दिखाऊंगा। आप ये समझ लीजिये कि illuminati हमारे और आने वाले भविष्य मे बहोत ही खतरनाक होगा। अगर इनका मकसद पूरा हुआ तो हम इनके गुलाम होंगे। आपको शायद पता न हो कि ये बच्चो के दिमाग को control करने की तैयारी मे है। cartoon network पे ऐसे ऐसे cartoon दिखाये जाते है जो शैतान को सही बताते है और बच्चो के अवचेतन मन को ये मेसेज भेजते है कि शैतान सही होता है और भगवान बुरा होता है। जो हम काम ध्यान से करते है उसको चेतन मन करता है और जब चेतन मन कई बार वह

Business vs job क्यों करे क्यों न करे जाने विस्तार से हिन्दी मे।

Business करे या job करे। आज यही हम इस post मे जानेंगे। पैसा कमाने के लिये तो business best है। Business मे risk है job मे नही। हमारे देश मे ज्यादातर लोग job पर focus करते है क्योंकि हमारे parents हमसे job करवाना चाहते है। उनकी ये सोच रहती है कि job safe है यहाँ पर आपका नुकसान नही होगा आपकी salary time पर आती रहेगी। और business मे कभी नुकसान तो कभी फायदा होता रहता है। Parents कभी ये नही चाहते कि हमारे बच्चो को कोई दिक्कत हो इसी लिये वो job करने को कहते है। जितनी बड़ी company उतना ज्यादा salary. इसी लिये वो हमे बचपन से ही कहते रहते है अच्छे से पढो और बढिया कंपनी join करो या ias बनो डॉक्टर बनो etc. बचपन मे हमारे सपने बड़े होते है फिर धीरे धीरे छोटे हो जाते है। कुछ लोगो को job मिल जाती है जिनको नही मिलती वो कम salary वाली job कर लेते है। फिर उनके सपने भी पूरे नही होते उनके मन मे ये चलता रहता है कि सब कुछ खत्म हो गया। यदि आप business करना चाहे तो आपको काम तो बहोत करना होगा लेकिन इसमे आपको lifetime काम नही करना ये अपना काम होगा तो आपको करने मे उतना बुरा भी नही लगेगा और कुछ ही दिनो म