Skip to main content

Time travel karne ke tareeke in hindi

Time travel karne ke tareeke in hindi

हम जितना कल्पना कर सकते है उससे कही ज्यादा अनोखा ये ब्रह्मांड है। इस विज्ञान के युग मे सब कुछ मुमकिन है।

आज हम बात करने जा रहे है time travel के बारे मे ये एक बहोत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक है। इसको पूरा पढ़कर आपको ज़रूर मजा आयेगा।

बहूत से वैज्ञानिक मानते है कि time travel possible है। इन्होने अपने अपने मत दिये इसके सम्बन्ध मे जिसे करने के लिये अभी हमारे पास इतनी टेक्नॉलॉजी नही है हो सकता है कि भविष्य मे इनके अनुसार लोग टाइम ट्रेवेल कर पाये।

Time travel के तरीके

1.प्रकाश की गति से तेज गति करके

अगर हम ऐसा कोई यान बना ले जो light कि गति यानी 3 लाख km/h की रफ्तार से चले तो हम time travel कर सकते है। light की speed पाते ही यान के अंदर का समय रुक जायेगा यानी जो लोग उस यान मे बैठे होंगे उनका जब एक सेकेंड बीतेगा तब यान के बाहर के लोगो का समय कई महीने बीत चुका होगा। इस तरह से हम time मे आगे जा सकते है। पर अभी तो हमारे पास इतनी टेक्नॉलॉजी नही है कि हम light की स्पीड तक यात्रा कर पाये अभी हम 11km/h से लेकर 14km/h तक ही सीमित है।

2.warm holes की मदद से समय यात्रा

Einstein ne warm holes की परिकल्पना की है उन्होने कहा है कि warm holes हमे time मे आगे ले जा सकते है अगर हम warm holes मे प्रवेश कर ले तो वो हमे टाइम मे आगे ले जा सकते है। ये time मे आगे जाने का shortcut है। warm holes इस पूरे ब्रह्मांड मे हर जगह मौजूद है वो इतने छोटे होते है कि हमे ये नज़र नहीँ आते और ये बहूत जल्दी बनते है और ख़त्म हो जाते है ऐसा कहा जा सकता है कि ये अस्थिर है। warm holes को हम अगर बनाना चाहे तो बना सकते है उसके लिये हमे बहूत ज्यादा negative energy की आवश्कता होगी। अभी के वैज्ञानिक स्थिर warm holes बनाने मे लगे हुए है आशा है कि वो इसमे सफल हो और दुनिया हजारो गुना तेजी से विकास करे।

3.Black होल की मदद से

Black hole ब्रह्मांड का वो काला धब्बा है जो उसके सामने आने वाली तारो ग्रहों को निगल जाता है। इसका घनत्व इतना अधिक होता है कि इसमे सबकुछ समा जाता है। यदि हम black hole के आस पास किसी यान से जाये तो हम time travel कर सकते है इनके पास जाने पर हमारा समय रुक जायेगा और हम time travel कर सकते है।लेकिन अभी हम black hole के पास नही जा सकते वो हमसे बहोत दूर है।

4.Time machine बना कर

यदि हम time machine बना ले तो हम आसानी से भविष्य या भूत मे जा सकते है। 2034 तक time मशीन का निर्माण हो सकता है। ऐसा एक time traveler ने बताया है।उसका कहना था कि वो एक पुराना कंप्यूटर लेने भूत मे आया है और उसने बताया था कि world war 3 हो चुका है traveler 2036 से आया था। उसने जो बाते बताई थी उसमे से कई सच साबित हुई है इसलिये लोग इसकी बात को सच मान रहे है। उसने समांतर ब्रह्मांड की चर्चा की थी इसका मतलब ये की हम अपने भविष्य को बदल सकते है हमारे निर्णय हमारे भविष्य को बदल देते है। world war 3 हो चुका है पर हम चाहे तो इसे रोक सकते है। बिल्कुल ये मुमकिन है।

इस पोस्ट मे बस इतना ही बाकी जब आप कहेंगे तो और कुछ लिखूंगा।

Comments

Popular

Rich dad poor dad summary in hindi अमीर कैसे बने? हिन्दी मे free download book

Teenbaat रॉबर्ट टी कियोसाकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बुक rich dad poor dad इस बुक को सबको पढ़ना चहिये। ये एक ऐसी बुक है जिसमे आपको अमीर बनने का बेहतरीन फॉर्मूला मिलेगा इस बुक को पढ़ने के बाद आप पैसों को समझदार हो जाओगे।इस बुक मे हर उस विषय पर बात की गयी है जो हमारे जीवन मे बहोत ज़रूरी है पर हमे स्कूल मे इसे नही पढाया जाता। इस बुक को आपको ज़रूर पढ़ना चहिये robert T. Kiyosaki एक motivator है जो सेमिनार करते है उनके सेमिनार मे जाने के लिये लोगो को लाखो रुपए देने पड़ते है। रॉबर्ट कियोसाकी कहते है कि उनके दो पिता थे एक उनके और एक उनके friend के। robert के असली पिता ने p.hd की थी और एक सरकारी नौकरी करते थे जो हमेशा पैसों को लेकर तनाव मे रहते थे उनका कहना था कि हम बहोत महँगी चीजे नही खरीद सकते और जो तुम नही खरीद सकते तुम उसके बारे मे मत सोचो। उनके पास ज्ञान की कमी नही थी।और एक तरफ़ उनके दूसरे पिता जो 8वीं भी पास नही थे hawai के सबसे अमीर आदमी थे। वो कहते थे तुम ये सोचो कि किस तरह से हम इसे खरीद सकते है?पहले पिता हमेशा robert से कहते थे की अच्छे से पढाई करो ताकि कोई अच्छी सी जॉब मिले।...

Illuminati in [hindi] what is illuminati in hindi

illuminati एक सीक्रेट society है जो 1776 से शुरू की गयी है इनका मकसद है की पूरी दुनिया इनकी गुलाम हो और   पूरी दुनिया मे शैतान का  राज हो। शायद आपको पता न हो पर आज के समय मे हम इनके गुलाम बनते जा रहे है । माना जाता है की जो illuminati join करता है उसे पैसों की कोई कमी नही होती और उसे famous होने से कोई नही रोक सकता लोग famous होने और पैसों के लिये अपने आपको शैतान को बेच देते है । india मे भी illuminati सक्रिय हो चुका है माना जाता है कि जो बड़े बड़े stars है वो illuminati को join कर चुके है । सिर्फ पैसों के लिये ऐसा हो रहा है। मैं आपको उनके photos भी दिखाऊंगा। आप ये समझ लीजिये कि illuminati हमारे और आने वाले भविष्य मे बहोत ही खतरनाक होगा। अगर इनका मकसद पूरा हुआ तो हम इनके गुलाम होंगे। आपको शायद पता न हो कि ये बच्चो के दिमाग को control करने की तैयारी मे है। cartoon network पे ऐसे ऐसे cartoon दिखाये जाते है जो शैतान को सही बताते है और बच्चो के अवचेतन मन को ये मेसेज भेजते है कि शैतान सही होता है और भगवान बुरा होता है। जो हम काम ध्यान से करत...

Business vs job क्यों करे क्यों न करे जाने विस्तार से हिन्दी मे।

Business करे या job करे। आज यही हम इस post मे जानेंगे। पैसा कमाने के लिये तो business best है। Business मे risk है job मे नही। हमारे देश मे ज्यादातर लोग job पर focus करते है क्योंकि हमारे parents हमसे job करवाना चाहते है। उनकी ये सोच रहती है कि job safe है यहाँ पर आपका नुकसान नही होगा आपकी salary time पर आती रहेगी। और business मे कभी नुकसान तो कभी फायदा होता रहता है। Parents कभी ये नही चाहते कि हमारे बच्चो को कोई दिक्कत हो इसी लिये वो job करने को कहते है। जितनी बड़ी company उतना ज्यादा salary. इसी लिये वो हमे बचपन से ही कहते रहते है अच्छे से पढो और बढिया कंपनी join करो या ias बनो डॉक्टर बनो etc. बचपन मे हमारे सपने बड़े होते है फिर धीरे धीरे छोटे हो जाते है। कुछ लोगो को job मिल जाती है जिनको नही मिलती वो कम salary वाली job कर लेते है। फिर उनके सपने भी पूरे नही होते उनके मन मे ये चलता रहता है कि सब कुछ खत्म हो गया। यदि आप business करना चाहे तो आपको काम तो बहोत करना होगा लेकिन इसमे आपको lifetime काम नही करना ये अपना काम होगा तो आपको करने मे उतना बुरा भी नही लगेगा और कुछ ही दिनो म...