1. Go from zero to one
जब लोग एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिये घोड़े का इस्तेमाल करते थे तब अगर आप लोगो को तेज घोड़े या घोड़ागाड़ी लाकर देते ऐसे business को कहते है zero to N जाना। लेकिन अगर आप उन्हे एक नया तरीका देते travelling का कार बना कर तो उसे कहते है zero to one जाना।
अगर आपको successful बनना है तो zero to one जाओ न की zero to N। अगर आप वही काम करेंगे जो किसी ने पहले से ही किया है तो उस काम मे आपको सफलता के कम chance है लेकिन यदि आप वो काम करते हो जो आजतक किसी ने नही किया लोगो को एक अलग रास्ता दिखाते हो तो आप बहोत successful हो सकते हो। जितना आप सोच भी नही सकते।
दुनिया का अगला bill gates oprating system नही बनायेगा।
और अगला mark juckerberg social network नही बनायेगा।
और अगला larry page search engine नही बनायेगा।
अगर आप इनके काम को copy करोगे तो आपको सफलता बहोत कम न के बराबर मिलेगी। क्योंकि आप इनके काम को copy करके zero to N जाओगे। ये लोग zero to one गये थे इसलिये ये सफल हो पाये।
2. Become a monopoly avoid competition
हमारा education सिस्टम शुरू से ही हमे competite करना सिखाता है पहले marks के लिये फिर अच्छी जॉब के लिये और जब कोई नही मिलता तो हम अपने पडोसियो से ही competite करते है। पडोसी से अच्छी कार रखना अच्छी टीवी रखना और बहोत कुछ जो हमे loss ही देता है।
अगर competition ज्यादा है तो आपको ज्यादा profit नही होगा। कुछ नया करने से competition ज़ीरो होता है competition ज़ीरो होने से आप बहोत successful हो सकते है।
Google इतना क्यों earn करता है क्योंकि google का कोई बहोत बड़ा competitor नही है। जबकि और बड़ी बड़ी कंपनीज़ जैसे airtel, idea, jio, मे competition रहता है। इसलिये ये अभी कम profit ले रही है। सोचिये अगर सिर्फ airtel होता तो वो जितना चाहता उतना profit ले सकता है क्योंकि लोगो के पास कोई option नही होता तो उन्हे airtel ही use करना पड़ता।
3. Start with a niche market and then dominate
Amazon ने जब अपनी शुरुवात की थी तब वो सिर्फ book sell करती थी। पहले लोग जब bookstore पर जाते तो उनको book search करने मे काफी time लगता और book भी नही मिलती। book पढ़ने वाले लोगो को परेशानी होती लेकिन जब amazon आया तो उनकी ये परेशानी दूर हो गयी।लोग amazon को पसंद करने लगे। amazon को इसमे सफलता मिलने के बाद उसने book से related CD,DVD बेचना शुरू किया।और धीरे धीरे और चीजे भी बेचना शुरू किया।
ऐसा ही कुछ paypal ने भी किया था।सबसे पहले paypal ने ebay के user पर focus किया ebay के user को पहले चेक से payment करना पड़ता।जिसमे time बहोत लगता लेकिन जब paypal आया तो user को काफी आसानी हुई payment तुरंत मिल जाती। यहाँ सफल होने के बाद paypal ने अन्य लोगो पर focus किया। और सफल भी रहा।
किसी छोटे से Group के लोगो की परेशानी दूर करो जहाँ किसी का ध्यान नही जा रहा वहाँ competition ज़ीरो रहेगा। और वहाँ अच्छी service दो। वहाँ से सफलता पाने के बाद अपने business को आगे बढ़ाओ।
किसी बड़े तलाब की छोटी सी मछली जिसे बड़ी मछली कभी भी खा के ख़त्म कर दे वो बनने से अच्छा है कि आप छोटे तलाब कि बड़ी सी मछली बनो इसके बाद बड़े तलाब मे जाओ।
जब आप ये सब बात याद रख कर business start करोगे तो आपके सफलता के chance बहोत ही ज्यादा होंगे।
इन अच्छी अच्छी बातो को दोस्तो के साथ ज़रूर share करे। बदले मे वो भी आपको अच्छी अच्छी बाते बतायेंगे। जिससे आपको ही फायदा होगा और उनको भी। इस ब्लॉग मे ऐसे बहोत से पोस्ट है जिसे आपको ज़रूर पढ़ना चहिये।
Comments