Skip to main content

3 smart ways to start a startup/business in hindi बिजनेस कैसे शुरू करे?

Teenbaat

1. Go from zero to one

जब लोग एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिये घोड़े का इस्तेमाल करते थे तब अगर आप लोगो को तेज घोड़े या घोड़ागाड़ी लाकर देते ऐसे business को कहते है zero to N जाना। लेकिन अगर आप उन्हे एक नया तरीका देते travelling का कार बना कर तो उसे कहते है zero to one जाना।

अगर आपको successful बनना है तो zero to one जाओ न की zero to N। अगर आप वही काम करेंगे जो किसी ने पहले से ही किया है तो उस काम मे आपको सफलता के कम chance है लेकिन यदि आप वो काम करते हो जो आजतक किसी ने नही किया लोगो को एक अलग रास्ता दिखाते हो तो आप बहोत successful हो सकते हो। जितना आप सोच भी नही सकते।

दुनिया का अगला bill gates oprating system नही बनायेगा।

और अगला mark juckerberg social network नही बनायेगा।

और अगला larry page search engine नही बनायेगा।

अगर आप इनके काम को copy करोगे तो आपको सफलता बहोत कम न के बराबर मिलेगी। क्योंकि आप इनके काम को copy करके zero to N जाओगे। ये लोग zero to one गये थे इसलिये ये सफल हो पाये।

2. Become a monopoly avoid competition

हमारा education सिस्टम शुरू से ही हमे competite करना सिखाता है पहले marks के लिये फिर अच्छी जॉब के लिये और जब कोई नही मिलता तो हम अपने पडोसियो से ही competite करते है। पडोसी से अच्छी कार रखना अच्छी टीवी रखना और बहोत कुछ जो हमे loss ही देता है।

अगर competition ज्यादा है तो आपको ज्यादा profit नही होगा। कुछ नया करने से competition ज़ीरो होता है competition ज़ीरो होने से आप बहोत successful हो सकते है।

Google इतना क्यों earn करता है क्योंकि google का कोई बहोत बड़ा competitor नही है। जबकि और बड़ी बड़ी कंपनीज़ जैसे airtel, idea, jio, मे competition रहता है। इसलिये ये अभी कम profit ले रही है। सोचिये अगर सिर्फ airtel होता तो वो जितना चाहता उतना profit ले सकता है क्योंकि लोगो के पास कोई option नही होता तो उन्हे airtel ही use करना पड़ता।

3. Start with a niche market and then dominate

Amazon ने जब अपनी शुरुवात की थी तब वो सिर्फ book sell करती थी। पहले लोग जब bookstore पर जाते तो उनको book search करने मे काफी time लगता और book भी नही मिलती। book पढ़ने वाले लोगो को परेशानी होती लेकिन जब amazon आया तो उनकी ये परेशानी दूर हो गयी।लोग amazon को पसंद करने लगे। amazon को इसमे सफलता मिलने के बाद उसने book से related CD,DVD बेचना शुरू किया।और धीरे धीरे और चीजे भी बेचना शुरू किया।

ऐसा ही कुछ paypal ने भी किया था।सबसे पहले paypal ने ebay के user पर focus किया ebay के user को पहले चेक से payment करना पड़ता।जिसमे time बहोत लगता लेकिन जब paypal आया तो user को काफी आसानी हुई payment तुरंत मिल जाती। यहाँ सफल होने के बाद paypal ने अन्य लोगो पर focus किया। और सफल भी रहा।

किसी छोटे से Group के लोगो की परेशानी दूर करो जहाँ किसी का ध्यान नही जा रहा वहाँ competition ज़ीरो रहेगा। और वहाँ अच्छी service दो। वहाँ से सफलता पाने के बाद अपने business को आगे बढ़ाओ।

किसी बड़े तलाब की छोटी सी मछली जिसे बड़ी मछली कभी भी खा के ख़त्म कर दे वो बनने से अच्छा है कि आप छोटे तलाब कि बड़ी सी मछली बनो इसके बाद बड़े तलाब मे जाओ।

जब आप ये सब बात याद रख कर business start करोगे तो आपके सफलता के chance बहोत ही ज्यादा होंगे।

इन अच्छी अच्छी बातो को दोस्तो के साथ ज़रूर share करे। बदले मे वो भी आपको अच्छी अच्छी बाते बतायेंगे। जिससे आपको ही फायदा होगा और उनको भी। इस ब्लॉग मे ऐसे बहोत से पोस्ट है जिसे आपको ज़रूर पढ़ना चहिये।

Comments

Popular

Rich dad poor dad summary in hindi अमीर कैसे बने? हिन्दी मे free download book

Teenbaat रॉबर्ट टी कियोसाकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बुक rich dad poor dad इस बुक को सबको पढ़ना चहिये। ये एक ऐसी बुक है जिसमे आपको अमीर बनने का बेहतरीन फॉर्मूला मिलेगा इस बुक को पढ़ने के बाद आप पैसों को समझदार हो जाओगे।इस बुक मे हर उस विषय पर बात की गयी है जो हमारे जीवन मे बहोत ज़रूरी है पर हमे स्कूल मे इसे नही पढाया जाता। इस बुक को आपको ज़रूर पढ़ना चहिये robert T. Kiyosaki एक motivator है जो सेमिनार करते है उनके सेमिनार मे जाने के लिये लोगो को लाखो रुपए देने पड़ते है। रॉबर्ट कियोसाकी कहते है कि उनके दो पिता थे एक उनके और एक उनके friend के। robert के असली पिता ने p.hd की थी और एक सरकारी नौकरी करते थे जो हमेशा पैसों को लेकर तनाव मे रहते थे उनका कहना था कि हम बहोत महँगी चीजे नही खरीद सकते और जो तुम नही खरीद सकते तुम उसके बारे मे मत सोचो। उनके पास ज्ञान की कमी नही थी।और एक तरफ़ उनके दूसरे पिता जो 8वीं भी पास नही थे hawai के सबसे अमीर आदमी थे। वो कहते थे तुम ये सोचो कि किस तरह से हम इसे खरीद सकते है?पहले पिता हमेशा robert से कहते थे की अच्छे से पढाई करो ताकि कोई अच्छी सी जॉब मिले।...

Illuminati in [hindi] what is illuminati in hindi

illuminati एक सीक्रेट society है जो 1776 से शुरू की गयी है इनका मकसद है की पूरी दुनिया इनकी गुलाम हो और   पूरी दुनिया मे शैतान का  राज हो। शायद आपको पता न हो पर आज के समय मे हम इनके गुलाम बनते जा रहे है । माना जाता है की जो illuminati join करता है उसे पैसों की कोई कमी नही होती और उसे famous होने से कोई नही रोक सकता लोग famous होने और पैसों के लिये अपने आपको शैतान को बेच देते है । india मे भी illuminati सक्रिय हो चुका है माना जाता है कि जो बड़े बड़े stars है वो illuminati को join कर चुके है । सिर्फ पैसों के लिये ऐसा हो रहा है। मैं आपको उनके photos भी दिखाऊंगा। आप ये समझ लीजिये कि illuminati हमारे और आने वाले भविष्य मे बहोत ही खतरनाक होगा। अगर इनका मकसद पूरा हुआ तो हम इनके गुलाम होंगे। आपको शायद पता न हो कि ये बच्चो के दिमाग को control करने की तैयारी मे है। cartoon network पे ऐसे ऐसे cartoon दिखाये जाते है जो शैतान को सही बताते है और बच्चो के अवचेतन मन को ये मेसेज भेजते है कि शैतान सही होता है और भगवान बुरा होता है। जो हम काम ध्यान से करत...

Business vs job क्यों करे क्यों न करे जाने विस्तार से हिन्दी मे।

Business करे या job करे। आज यही हम इस post मे जानेंगे। पैसा कमाने के लिये तो business best है। Business मे risk है job मे नही। हमारे देश मे ज्यादातर लोग job पर focus करते है क्योंकि हमारे parents हमसे job करवाना चाहते है। उनकी ये सोच रहती है कि job safe है यहाँ पर आपका नुकसान नही होगा आपकी salary time पर आती रहेगी। और business मे कभी नुकसान तो कभी फायदा होता रहता है। Parents कभी ये नही चाहते कि हमारे बच्चो को कोई दिक्कत हो इसी लिये वो job करने को कहते है। जितनी बड़ी company उतना ज्यादा salary. इसी लिये वो हमे बचपन से ही कहते रहते है अच्छे से पढो और बढिया कंपनी join करो या ias बनो डॉक्टर बनो etc. बचपन मे हमारे सपने बड़े होते है फिर धीरे धीरे छोटे हो जाते है। कुछ लोगो को job मिल जाती है जिनको नही मिलती वो कम salary वाली job कर लेते है। फिर उनके सपने भी पूरे नही होते उनके मन मे ये चलता रहता है कि सब कुछ खत्म हो गया। यदि आप business करना चाहे तो आपको काम तो बहोत करना होगा लेकिन इसमे आपको lifetime काम नही करना ये अपना काम होगा तो आपको करने मे उतना बुरा भी नही लगेगा और कुछ ही दिनो म...