Skip to main content

Rich dad poor dad summary in hindi अमीर कैसे बने? हिन्दी मे free download book

Teenbaat रॉबर्ट टी कियोसाकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बुक rich dad poor dad इस बुक को सबको पढ़ना चहिये। ये एक ऐसी बुक है जिसमे आपको अमीर बनने का बेहतरीन फॉर्मूला मिलेगा इस बुक को पढ़ने के बाद आप पैसों को समझदार हो जाओगे।इस बुक मे हर उस विषय पर बात की गयी है जो हमारे जीवन मे बहोत ज़रूरी है पर हमे स्कूल मे इसे नही पढाया जाता। इस बुक को आपको ज़रूर पढ़ना चहिये robert T. Kiyosaki एक motivator है जो सेमिनार करते है उनके सेमिनार मे जाने के लिये लोगो को लाखो रुपए देने पड़ते है।
रॉबर्ट कियोसाकी कहते है कि उनके दो पिता थे एक उनके और एक उनके friend के। robert के असली पिता ने p.hd की थी और एक सरकारी नौकरी करते थे जो हमेशा पैसों को लेकर तनाव मे रहते थे उनका कहना था कि हम बहोत महँगी चीजे नही खरीद सकते और जो तुम नही खरीद सकते तुम उसके बारे मे मत सोचो। उनके पास ज्ञान की कमी नही थी।और एक तरफ़ उनके दूसरे पिता जो 8वीं भी पास नही थे hawai के सबसे अमीर आदमी थे। वो कहते थे तुम ये सोचो कि किस तरह से हम इसे खरीद सकते है?पहले पिता हमेशा robert से कहते थे की अच्छे से पढाई करो ताकि कोई अच्छी सी जॉब मिले। और तुम पैसे कमा सको। जबकि दूसरे पिता कहते थे तुम इसलिये पढो ताकि तुम ये सीख सको। कैसे पैसे हमारे लिये काम करते है।तुम इसलिये पढ़ो ताकि ये सीख सको कि तुम्हारे लिये पैसे कैसे काम करे।और तुम दूसरो को नौकरी दे सको।
Poor dad कहते थे कि पैसा ही सब problems की जड़ है। जबकि rich dad कहते थे कि पैसों से ही power मिलती है। अब robert को ये समझ नही आ रहा था कि किसकी बात माने। robert ने अपने rich dad की बात मानी और फिर बाद मे वे भी अमीर बने।
यदि आपके parents उन 1% लोगो मे से नही तो आपको भी वो यही सिखायेंगे कि गरीब कैसे बना जाये।
अब सबके पास rich dad और poor dad तो हो नही सकते इस लिये robert t. Kiyosaki ने हमारे लिये ये book लिखी। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके।
Robert ने बताया है कि जो हमारे लिये पैसे लाये वो assets है और जो हमारे पैसों को खर्च करे वो liabilities है। उदाहरण:जो हमारे पास कार है वो liability है जब हम उसे किराये पर दे देते है तब वो assets का काम करती है। अधिकतर गरीब लोग अपना ज्यादा पैसा liabilities मे खर्चते है। और महँगे-महँगे चीजे खरीदते है और खुद को अमीर दिखाते है। और एक दिन जब उनकी salary बंद हो जाती है तब वो परेशान हो जाते है। क्युँकि उनके सारे पैसे उनकी liabilities खा जाती है। टीवी recharge bike मे petrol आदि। जबकि जो लोग अपना पैसा assets मे खर्च करते है तो कुछ टाइम बाद उन्हे उनके assests से पैसे आते रहते है। ऐसे ही कई assests मे पैसे लगा कर लोग अमीर बन जाते है क्युँकि जब इतने assest मिलकर हर महीने मे इतना पैसा दे रहे है जो उनकी salary से भी ज्यादा है।
robert t kiyosaki की rich dad poor dad को आप हिन्दी मे भी खरीद सकते है। amazon से आप इस book को खरीद सकते है। फ्री मे download करने के लिये नीचे comment मे बताये मेरे पास ये book है।
ऐसे ही पोस्ट के लिये हमसे जुड़े रहे। यदि पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो share करे।सवाल और सुझाव के लिये comment करे। पढ़ने के लिये धन्यवाद।

Comments

Unknown said…
सर मुझे ये बुक डाउनलोड करना प्लीज हेल्प करे 7974224665
Unknown said…
Sir please give me allow to download this book
Unknown said…
Please help to download this book
Khan said…
Please Download This Book
Unknown said…
Sir plz download this book 8076851637
Buylink book


https://amzn.to/2poXU2Y
Anonymous said…
Rich Dad Poor Dad in hindi very nice article thanks for sharing this useful info.

Popular

Illuminati in [hindi] what is illuminati in hindi

illuminati एक सीक्रेट society है जो 1776 से शुरू की गयी है इनका मकसद है की पूरी दुनिया इनकी गुलाम हो और   पूरी दुनिया मे शैतान का  राज हो। शायद आपको पता न हो पर आज के समय मे हम इनके गुलाम बनते जा रहे है । माना जाता है की जो illuminati join करता है उसे पैसों की कोई कमी नही होती और उसे famous होने से कोई नही रोक सकता लोग famous होने और पैसों के लिये अपने आपको शैतान को बेच देते है । india मे भी illuminati सक्रिय हो चुका है माना जाता है कि जो बड़े बड़े stars है वो illuminati को join कर चुके है । सिर्फ पैसों के लिये ऐसा हो रहा है। मैं आपको उनके photos भी दिखाऊंगा। आप ये समझ लीजिये कि illuminati हमारे और आने वाले भविष्य मे बहोत ही खतरनाक होगा। अगर इनका मकसद पूरा हुआ तो हम इनके गुलाम होंगे। आपको शायद पता न हो कि ये बच्चो के दिमाग को control करने की तैयारी मे है। cartoon network पे ऐसे ऐसे cartoon दिखाये जाते है जो शैतान को सही बताते है और बच्चो के अवचेतन मन को ये मेसेज भेजते है कि शैतान सही होता है और भगवान बुरा होता है। जो हम काम ध्यान से करत...

Business vs job क्यों करे क्यों न करे जाने विस्तार से हिन्दी मे।

Business करे या job करे। आज यही हम इस post मे जानेंगे। पैसा कमाने के लिये तो business best है। Business मे risk है job मे नही। हमारे देश मे ज्यादातर लोग job पर focus करते है क्योंकि हमारे parents हमसे job करवाना चाहते है। उनकी ये सोच रहती है कि job safe है यहाँ पर आपका नुकसान नही होगा आपकी salary time पर आती रहेगी। और business मे कभी नुकसान तो कभी फायदा होता रहता है। Parents कभी ये नही चाहते कि हमारे बच्चो को कोई दिक्कत हो इसी लिये वो job करने को कहते है। जितनी बड़ी company उतना ज्यादा salary. इसी लिये वो हमे बचपन से ही कहते रहते है अच्छे से पढो और बढिया कंपनी join करो या ias बनो डॉक्टर बनो etc. बचपन मे हमारे सपने बड़े होते है फिर धीरे धीरे छोटे हो जाते है। कुछ लोगो को job मिल जाती है जिनको नही मिलती वो कम salary वाली job कर लेते है। फिर उनके सपने भी पूरे नही होते उनके मन मे ये चलता रहता है कि सब कुछ खत्म हो गया। यदि आप business करना चाहे तो आपको काम तो बहोत करना होगा लेकिन इसमे आपको lifetime काम नही करना ये अपना काम होगा तो आपको करने मे उतना बुरा भी नही लगेगा और कुछ ही दिनो म...