Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2017

Time travel karne ke tareeke in hindi

Time travel karne ke tareeke in hindi हम जितना कल्पना कर सकते है उससे कही ज्यादा अनोखा ये ब्रह्मांड है। इस विज्ञान के युग मे सब कुछ मुमकिन है। आज हम बात करने जा रहे है time travel के बारे मे ये एक बहोत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक है। इसको पूरा पढ़कर आपको ज़रूर मजा आयेगा। बहूत से वैज्ञानिक मानते है कि time travel possible है। इन्होने अपने अपने मत दिये इसके सम्बन्ध मे जिसे करने के लिये अभी हमारे पास इतनी टेक्नॉलॉजी नही है हो सकता है कि भविष्य मे इनके अनुसार लोग टाइम ट्रेवेल कर पाये। Time travel के तरीके 1.प्रकाश की गति से तेज गति करके अगर हम ऐसा कोई यान बना ले जो light कि गति यानी 3 लाख km/h की रफ्तार से चले तो हम time travel कर सकते है। light की speed पाते ही यान के अंदर का समय रुक जायेगा यानी जो लोग उस यान मे बैठे होंगे उनका जब एक सेकेंड बीतेगा तब यान के बाहर के लोगो का समय कई महीने बीत चुका होगा। इस तरह से हम time मे आगे जा सकते है। पर अभी तो हमारे पास इतनी टेक्नॉलॉजी नही है कि हम light की स्पीड तक यात्रा कर पाये अभी हम 11km/h से लेकर 14km/h तक ही सीमित है। 2.wa...